मेरे घर तू आया कर ना।
आकर फिर मत जाया कर ना। ।
मैं चाहत लफ़्ज़ों में ढालूँ ,
तू थोड़ा मुस्काया कर ना। ।
जो होगा देखा जाएगा ,
मत इतना घबराया कर ना। ।
लिख दूँ दिल की हसरत सारी ,
तू ग़ज़लें ये गाया कर ना। ।
आँसू दिल कमज़ोर करेंगे ,
दर्द सभी सह जाया कर ना। ।
आकर फिर मत जाया कर ना। ।
मैं चाहत लफ़्ज़ों में ढालूँ ,
तू थोड़ा मुस्काया कर ना। ।
जो होगा देखा जाएगा ,
मत इतना घबराया कर ना। ।
लिख दूँ दिल की हसरत सारी ,
तू ग़ज़लें ये गाया कर ना। ।
आँसू दिल कमज़ोर करेंगे ,
दर्द सभी सह जाया कर ना। ।
No comments:
Post a Comment